नमस्कार!
महिला शक्ति को मैंने नजदीक से देखा है. I am a married man for 45 years, नजदीकी से परखा है, उनकी ताकत महसूस की है। इसमें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल 3 साल तक रहा, वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थी।
महिला शक्ति के बारे में इतना कह सकता हूं कि मेरी एक ही ताकत है. मेरी नानी, मेरी दादी, मेरी मां, मेरी धर्मपत्नी। चारों अत्यंत प्रतिभाशाली और कठोर.. बहुत कठोर। पर जब मुझे आवश्यकता पड़ी, they were like a rock behind me. इस पांच दशक की यात्रा के दौरान बड़े उतार-चढ़ाव आए, बड़े संकट आए, I was lucky and fortunate to be blessed by these four women. Only one of them is alive now.
मेरे लिए आज का दिन बहुत शुभ है, मेरी एक ही बेटी है, वो यहां MCD में पड़ी थी, फिर मायो गर्ल्स में, फिर वह U.S में जाकर पड़ी, तब से मेरा tilt अपके gender की तर्फ है।
कानून की दृष्टि से देखोगे तो एक जमाना था, जब कहा जाता था कि अगर Male Gender आ गया तो उसने Female Gender include हो गया। यह कितना गलत था। General Clauses Act states Man equals Woman. It is the opposite, man is in the woman. जब हमारे संविधान का निर्माण हुआ था तब शब्द लिखा जाता था Chairman, by virtue of being the Vice- President of the country and Chairman Rajya Sabha, इस पद पर कोई महिला भी हो सकती है. पर संविधान कहता है Chairman.
1990 के दशक में बदलाव आया, और क्रांतिकारी बदलाव आया.. भारत के संविधान में जब पंचायत और म्युनिसिपैलिटी की व्यवस्था की गई.. Constitutionally structured democracy, उसमें Chairperson शब्द का इस्तेमाल किया गया।
मैंने राज्यसभा में यह बदल कर दिया, अब राज्यसभा में जब हम किसी पुरुष या महिला को पैनल के अंदर लेते हैं, जो मेरी कुर्सी पर बैठकर हाउस का संचालन करते हैं, उनको हम चेयरमैन नहीं कहते, हम कहते हैं :Panel of Vice- Chairperson.
You will be delighted to know that for the first time, I have given 50% placement on this panel to Women Members of Parliament. I can tell you that their performance has been amazing. PT Usha, awarded Padma Shri, कुर्सी पर बैठकर संचालन करती है, तो मैंने सिर्फ वाह- वाही ही सुनी है। नागालैंड से पहली महिला राज्यसभा में आई P. Konyak, उड़ीसा से Sulata Deo, और महाराष्ट्र से Fauzia Khan.. अब जो टेबल पर भी बैठते हैं, उस टेबल ऑफिस को मैंने अधिकांश दिनों में 100% percent manned by women gender कर दिया. Only girls and women in Rajya Sabha, are managing the Table.
The world cannot make progress unless you contribute. The world cannot be a place of happiness, satisfaction and growth, unless you contribute.
पर जो आपको रोकने में कोई कसर नहीं रखते थे, सिस्टम ऐसा बना रखा था, preference दी जाती थी और आपको second category में रखा जाता था. इसमें कुछ सालों में यह बड़ा बदलाव आया है. 2019 का लोकसभा चुनाव अपने आप में एक कीर्तिमान बताता है पहली बार लोकसभा में 78 महिलाएं चुनकर आई। जिसका नतीजा हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी, अद्भुत फाइनेंस मिनिस्टर, यह बदलते हुए भारत की तस्वीर नहीं है, यह वो भारत है, जो इस ताकत के आधार पर दुनिया को बदलेगा। जब यह बात करते हैं: चंद्रयान-3, चंद्रयान-2 आदित्य- L1 की, मैं मीडिया से कहना चाहता हूं , इन तीनों प्रयासों में जिन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है, दुनिया भारत की ओर देख रही है, इन तीनों की रीड की हड्डी महिलाएं हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के पीछे जो महत्वपूर्ण हैं वह महिला है, strong women of vision and scientific temper. जब आदित्य -L1 की बात करते हैं, सफलता और विफलता की जिम्मेदारी जिस पर है, वह भी एक महिला हैं। थोड़ा जोर आता है यह कहते हुए कि महिला प्रतिभाशाली है. मुझे एक किस्सा याद आता है, कोई लड़का लाइब्रेरी में गया वहां एक लड़की थी, लड़के ने एक किताब मांगी: Man is powerful than woman. लड़की ने जवाब दिया- Go to the fiction section.
आज के दिन आपको कुछ देखना पड़ेगा, हमारा जमाना में जो कल्पना नहीं की जा सकती था.. जो सपना नहीं देखे जा सकते थे.. आज जमीनी हकीकत है- भारत का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है, जो आप लोग देख रहे हो।
आज से 10 साल पहले दुनिया में एक शब्द आया Fragile Five, जो दुनिया के लिए liability हैं। और Fragile Five कौन थे? तुर्की, ब्राजील, इंडिया,साउथ अफ्रीका और इंडोनेशिया। 10 साल में हम कहां से कहां आ गए! Today India is the fifth largest global economy. सितंबर 2022 में, जिन्होंने सदियों तक हम पर राज किया, उनको पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे महाशक्ति बनी है। कहां हम Fragile Five मे थे, कहां हम आर्थिक फाइव में हैं. By the end of this decade, we will be the third largest global economy. दुनिया इतनी बदल जाएगी सोचा नहीं था।
I was elected to the Lok Sabha in 1989, I was a Minister also. उस समय के हालात, और आज के हालात देखकर, मैं दंग रह जाता हूं। उस समय भारत को अपनी साख बचाने के लिए, हवाई जहाज से सोना बाहर भेजना पड़ा, ताकि हमारी economic-credibility कायम रहे। हमारा forex-reserve 1 या 2 बिलियन रह गया था.. आज के हालात हैं forex-reserve, 600 बिलियन से ज्यादा है। 1 महीने में 6 बिलियन तक बढ़ जाता है। यह भारत के लोगों का करिश्मा है। यह भारत के लोगों का योगदान है कि हम इतना कुछ कर पा रहे हैं।
मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं जिसको आप कभी नजरअंदाज मत करना, you have to contribute for the growth of the nation, you are 50% of it. आपके अधिकार मिलने में कोई ज़्यादा देरी नहीं है, जब वह होगा तो भारत विश्व में पहले पायदान पर होगा। वो हालात बनते जा रहे हैं।
दुनिया में बदलाव Technological penetration से आता है। जब हमारे लोग जो गांव या शहरों में रहते हैं, क्या वह टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर पाते हैं? कितना पैसा सीधा अकाउंट में जाता है? Today, India accounts for 46% of the total global digital transactions. Our total transactions are more than that of USA, UK, France and Germany taken together and multiplied by four. Service देने और receive करने वाले दोनों ही competent होने चाइये। आज देश की 11 करोड़ किसान साल में तीन बार सीधा बैंक खातों में पैसे को प्राप्त करते हैं। आप सब लोग इंटरनेट को समझते हो, you must be proud to know that in internet usage, आप बाकी देशों से काफी आगे हैं। In 2022, India's Per Capita Data Consumption wass more than that of USA and China taken together. Therefore, we must be proud Indians, हमारे लिए भारतीयता सर्वोपरि है, non-compromisable है, कोई option नही है. We have to keep our national interest ahead of anything else. We must take pride in our historic achievements.
आज सोशल मीडिया का जमाना है, इतना मजबूत भारत है.. इसको क्यों कुछ लोग मजबूर दिखाना चाहते हैं? जब भारत इतना मजबूत है तो मजबूरी की बात करने वालों को जवाब देना आप सबका कार्य है। Take a look at it, be critical, and have a point of view. पर निर्णय देश के पक्ष में होना चाहिए। हमारे देश की गरिमा को, हमारी संस्थाओं को कोई कालक जगाए इसे हम बर्दाश्त करेंगे, यह हमारी संस्कृति नहीं है।
हमें आगे चलकर फ्रंट फुट पर खेलना है, ऐसी ताकतों को नकारना है। समाज में कुछ लोग अपना अधिकार समझते है, मेरी मर्जी मेरा पैसा है, चाहे जितना पेट्रोल लूंगा, चाहे जितनी बिजली काम में लूंगा। आप ऐसा नहीं कर सकते। पैसा है, आप अच्छे कपड़े पहने, मकान बनाए लेकिन आपकी मर्जी वहां नहीं चल सकती जब natural resources का मामला हो, energy का मामला हो, हमें सोचना पड़ेगा..
आपके पैसे से यह decide नहीं होता कि आप कितना पेट्रोल उपयोग करेंगे, या कितनी बिजली का उपयोग करेंगे. It is the duty of every Indian to optimally utilise, energy, water, and petroleum. हमारी financial-capacity हमें उनका उपयोग करने अधिकार नहीं देती, आवश्यकता देती है। आवश्यकता पूरी होगी, उनका सही इस्तेमाल करने से।
आपसे एक विनम्र आग्रह करूंगा कि आप व्यापार, उद्योग में पैसे को ध्यान में रखकर क्या आर्थिक राष्ट्रवाद को तिलांजलि दे सकते है? Can we compromise our economic nationalism for fiscal gains? दिवाली के दिये विदेश से आएंगे? कैंडल विदेश से आएगी? फर्नीचर विदेश से आएगा? बच्चों के खिलौने विदेश से आएंगे?
We need a Strong Bharat, for which the world is looking at us. उपराष्ट्रपति की हैसियत से मुझे तीन बार विदेश जाने का मौका मिला और मैंने पाया कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का अर्थ है, कि दुनिया आपको दूसरी दृष्टि से देखती है। दुनिया आप को मजबूत मानती है। I have a message to give to you all, we have to empower women resource, we have to ensure की आदमी और औरत अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करें।
We have a new ecosystem in Bharat, which allows you to fully unleash your energy, exploit your talent. यह आप सब कर सकती हैं और आपको करना चाहिए। आज के समय में जितना कुछ हो रहा है, लोगों को आसान लगता है, 140 करोड़ आबादी है हमारी, हर घर में टॉयलेट होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। It is associated with the dignity of your gender in particular.
In the education sector, the New Education Policy, is a turning point, a major milestone, which has evolved after three decades, all stakeholders had to converge. That is why we have new opportunities.
आपको दो-तीन गुरु मंत्र दूंगा, टेंशन मत रखो, इससे कुछ नहीं होता. Never be under stress. लोग कहते हैं आसमान गिर जाएगा, हजारों साल में एक बार तो गिरा नहीं, ऐसा कभी नहीं होगा. Use your talent the way you wish to but try to get results.
अच्छा विचार या idea आए तो उसे दिमाग में park मत कीजिए, उसे इंप्लीमेंट कीजिए, फेल होने से मत डरिए, बिना फेल हुए दुनिया में कोई विकास आज तक नहीं हुआ है। चांद पर भी पहली बार कोई नहीं पहुंचा है, उसके पहले थोड़ा झटका सभी को लगा है।
अंत में, मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। जय हिंद।